कोरबा। छत्तीगसढ़ की जनता को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में जनसंख्या धनत्व के अनुसार अधिकार दिलाने भूपेश सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर नवीन आरक्षण विधेयक विधानसभा से पास किया ताकि सबको आरक्षण का लाभ त्वरित मिल सके। राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके ने अब तक नवीन विधेयक में हस्ताक्षर न कर आम जनता को नवीन आरक्षण के लाभ से वंचित रखा है। नवीन आरक्षण विधेयक में शीघ्र हस्ताक्षर की मांग को लेकर तानसेन चौक आईटीआई रामपुर में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 
धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि नवीन आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल शीघ्र ही हस्ताक्षर कर अनुमोदन करें, ताकि हर वर्ग के लोगों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सकें। अनुमोदन न होने से कई भर्तियां रुकी हुई है और युवाओं को शासकीय नौकरी के लिये इंतजार करना पड़ रहा हैं। धरना प्रदर्शन को महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रभाग के शहर जिला अध्यक्ष गजानंद प्रसाद साहू , ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मानिकपुरी ने संबोधित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *