नशा के विरुद्ध जागरुक कर बांटे कम्बल और पाठ्य सामग्री
कोरबा। जले में अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत कार्यवाही के साथ-साथ व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह शनिवार को वनांचल सतरेंगा के बाघमारा पहुंचे और ग्रामीणों की बैठक ली। एसपी ने पहाड़ी कोरवाओं सहित उपस्थित ग्रामीणों से निजात अभियान पर चर्चा की और नशे के विरुद्ध लड़ने हेतु भूमिका निभाने आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहाड़ी कोरवा समाज में नशे की लत से परिवार और बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है और अपेक्षित विकास नहीं हो पाने में नशा एक प्रमुख कारण है। इस अवसर पर बालको प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा कंबल और बच्चों को पढ़ने की सामग्री भी बंटवाई गई। कार्यक्रम में धन सिंह, सुख सिंह, पप्पू खान, विनोद शुक्ला, नागेंद्र श्रीवास, दिनेश राज सहित क्षेत्र के पंच-सरपंच, शिक्षकगण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकगण आदि उपस्थित रहे।