कोरबा। अखिल भारतीय सतनाम युवा मंच ग्राम पहंदा के दौरान गुरुघासीदास की 267वीं जयंती मनाई गई। गिरौदपुरी धाम, अमर टापू धाम, कुआँ बोड़सरा धाम के राजमहतों, पंथ प्रचारकों, गिरौदपुरी धाम के भूतपूर्व उपाध्यक्ष, वरिष्ठ राजमहंत जगमोहन मार्कण्डेय द्वारा गुरु की आरती-बंदन कर जय स्तम्भ पर पालो (ध्वज) चढ़ाया गया। राजमहंत द्वारा गुरु घासीदास के बताये सप्त सिद्धांत पर चलने प्रेरित किया गया। कुआँ बोड़सरा धाम से वरिष्ठ राजमहंत बहोर दास कोसले ने बाबा के 42 अमृत वाणियों पर प्रकाश डाला और सत्कर्म एवं सत्य की राह पर चलने प्रेरित किर्या। अमर टापू से वरिष्ठ राजमहंत रामकुमार ढ़ीढ़ी, दिनेश दिवाकर, धनपत दास जोशी, विजय कुमार दिवाकर नारायण दास दिवाकर शामिल हुए। सतनाम चौका आरती में बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली, बिल्हा, कटघोरा से सतनाम पंथी शामिल हुए। राजमहंत ओमप्रकाश बघेल एवं अखिल भारतीय सतनाम युवा मंच के सदस्यों पहलवान दास, दामोदर दास,रामशंकर, चैतराम बघेल, गुलाब राम बघेल,चन्दन बघेल, बोधन मांघिलाल, मोहन, हरिराम डहरिया, उमाकांत,लालजी,अजित, संतोष, सुरेश, प्रवीण, उत्तम मनीष, राहुल, ईश्वर पात्रे, अमन, अक्षय, विश्व प्रताप द्वारा भंडारा प्रसादी वितरण किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *