कोरबा। पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए पति ने उसे डंडे से बेरहमी पूर्वक पीटा और अधमरी हालत में जंगल में छोडक़र चला गया। उसकी मौत के बाद पुलिस को गुमराह किया कि पेड़ से गिरने के कारण चोट लगने से उसकी ईलाज के दौरान घर पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने राजफाश किया और आरोपी पति को जेल दाखिल करा दिया गया है।
लेमरू थाना प्रभारी एसआई कृष्णा साहू ने बताया कि लेमरू थाना क्षेत्रांतर्गत गढ़उपरोड़ा निवासी विश्वा देवी 35 वर्ष के मौत की सूचना उसके पति पुराण सिंह ने थाना में दिया था। उसने बताया था कि 12 जुलाई को जंगल में पेड़ पर चढक़र पत्ते तोडऩे के दौरान गिरकर पत्नी चोटिल हो गई थी। घर पर लाकर उसका ईलाज किया जा रहा था कि मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रारंभिक विवेचना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह शरीर में काफी अंदरूनी चोट लगने के कारण होना बताए जाने पर पुराण सिंह पिता नारायण सिंह 40 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। 12 जुलाई को दोपहर दोनों जंगल गए थे। इस दौरान आधा-एक घंटे के लिए पत्नी कहीं चली गई थी, उसको तलाश करते हुए गया तो एक पेड़ के नीचे सोते हुए मिली। पति ने अपने मन में शंका पाल कर पास में पड़ा डंडा उठाया और पत्नी पर सिर से लेकर पैर तक ताबड़ तोड़ प्रहार कर दिया। आरोपी ने शराब के नशे में पत्नी को बेदम मारा और उसी हालत में छोडक़र घर लौट गया। अपनी बेटी को बताया कि तेरी मां को बहुत मारा हूं और गांव वालों की मदद से विश्वा देवी को घर लाया गया जहां रात में उसने दम तोड़ दिया। आरोपी के विरूद्ध हत्या के जुर्म में धारा 302 एवं साक्ष्य छिपाने पर धारा 201 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।