कोरबा। जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का नंबर 53 भिलाईबाजार के पटवारी प्रमोद कुमार काठले की पदस्थापना महज एक वर्ष पूर्व भिलाईबाजार में की गई थी। एक वर्ष के अंतराल में ही श्री काठले का तबादला कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेन्दुलकर द्वारा दीपका कर दिया गया है। इस पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम आवेदन प्रेषित कर पटवारी श्री काठले को भिलाईबाजार में ही पदस्थ रखने का आग्रह किया है। जनपद सदस्य दुर्गा पाटले सहित पटवारी हल्का के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भिलाईबाजार, छिंदपुर, दर्री, गंगदेई आदि के सरपंचों ने हस्ताक्षरित आवेदन में कहा है कि पटवारी श्री काठले के द्वारा सभी कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे थे। इसके बावजूद एसडीएम द्वारा ग्रामवासियों के हितों की परवाह न करते हुए स्थानांतरण दीपका कर दिया गया। इससे पहले भी श्री काठले का तबादला किया गया था जिस पर क्षेत्रवासियों व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा एसडीएम के समक्ष आवेदन कर पटवारी को स्थानांतरित नहीं करने का आग्रह किया गया था लेकिन पटवारी का तबादला रोका नहीं गया। तबादला की वजह से पटवारी संबंधी सभी कार्य प्रभावित और ठप हो चुके हैं तथा ग्राम भिलाईबाजार आश्रित ग्राम पंचायत होने के कारण अन्य गांव को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय सांसद, राजस्व मंत्री, कलेक्टर, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल से आग्रह किया गया है कि पटवारी प्रमोद कुमार काठले को भिलाईबाजार में यथावत पदस्थ रखा जाए जो गांव व ग्रामवासियों के लिए हितकर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *