कोरबा। कटघोरा ब्लॉक के नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत पंखादफाई,जेठूदफाई,सेंद्रीदफाई, घुड़देवा के रेल्वे दफाई तक 50 वर्षों से अधिक समय से सैकड़ों गरीब भूमिहीन आम जनता निवास करते आ रहे हंै। एसईसीएल प्रबंधन सुराकछार द्वारा इन गरीब भूमिहीन जनता को बेदखल करने का आदेश जारी कर घरों को तोडऩे का कार्य शुरू किया गया है जिससे निवासरत लोग मानसिक रूप से प्रताडि़त और भयभीत हैं।
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में उक्त आदेश से प्रभावितों ने कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर को ज्ञापन सौंपते हुए बेदखली आदेश को रोकने की मांग की है। जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि गरीब भूमिहीन जनता को बिना नए जगह बसाए उन्हें बेदखल करने के आदेश से एसईसीएल का अमानवीय चेहरा सामने आया है जिसका माकपा विरोध करती है। गरीब भूमिहीन जनता रोजी-मजदूरी कर किसी तरह से कच्चा मकान बनाकर 50 वर्षों से अधिक समय से जीवन यापन कर रहे हैं। किसी के पास रहने के लिए अन्य कोई जगह नहीं है। बेदखली आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए किसी को भी हटाने से पूर्व उनके बसाहट की सुविधा एवं बने हुए मकानों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस संबंध मे राजस्व मंत्री,कलेक्टर एवं उपक्षेत्रिय प्रबंधक सुराकछार को भी पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने की मांग की गई है। माकपा ने कहा है कि जबरन बेदखल करने की कोशिश की गई तो सडक़ों पर उतर कर विरोध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *