कोरबा। न्यू ऐरा प्रोगेसिव स्कूल का 10वीं-12वीं का परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। 10वीं में कुल छात्रों की संख्या 146 थी जिनका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कुल 23 छात्रों ने 90 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त किए, 3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 80 से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 39 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 119 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। 10वीं में शत प्रतिशत-अंक प्राप्त करने वालों में इशिता मनवानी सोशल साईंस, संभव मालानी गणित, दक्ष मालानी गणित, प्राची रामानी संस्कृत शामिल हैं। 
इसी प्रकार न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल का 12वीं का भी परिणाम उत्कृष्ट रहा। परीक्षा में कुल 137 छात्र शामिल हुए, परीक्षा का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। कुल 7 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए व 30 विद्यार्थियों का अंक 80-89 प्रतिशत के मध्य रहा। 107 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। साईंस विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी में वंशिका अग्रवाल 92.6 प्रतिशत, पलक वस्त्रकार 92 प्रतिशत, रिया राय 92 प्रतिशत, अवनी जैन 91.2 प्रतिशत, आयुष दत्ता 91 प्रतिशत, रितिका चन्द्र्रा 90.08 प्रतिशत शामिल हैं। कॉमर्स विषय में उच्चतम अंक मेघा देवांगन 96.04 प्रतिशत, रोजा अंजुम खान 88 प्रतिशत, श्रद्धा सिंह को 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। विद्यालय के चेरयरमेन अशोक कुमार साहू, प्राचार्य डीएस राव एवं प्रधान पाठक जगजीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *