कोरबा। नगर पालिक निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। 
बैठक में नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सीमेंट कांक्रीट रोड, भवन निर्माण, सामुदायिक सेंटर का विकास कार्य, वाहनों एवं मशीनरियों के मरम्मत व संधारण कार्य, निगम के रिक्त भूखण्डों के व्ययन सहित निगम के अन्य विभिन्न कार्यो व सेवाओं से जुड़े कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई। विचार उपरांत एम.आई.सी.द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, विद्युतीकरण, पेयजल आपूर्ति सहित जोन कार्यालयों व मुख्य कार्यालय साकेत स्थित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा कर निर्देश दिए।  इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, प्रदीप राय जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, रोपा तिर्की, सुनीता राठौर, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा एवं बी.पी.त्रिवेदी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, जोन कमिश्नर ए.क.ेशर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, एन.के.नाथ, भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *