कोरबा। मड़वारानी क्षेत्र के रहवासियों के लिए नवरात्र से पुलिस विभाग की ओर से सहायता केंद्र की सुविधा प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए सामाजिक भवन को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। पुलिस सहायता केंद्र में अधिकारी व जवान तैनात होंगे, जो किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल मदद के लिए पहुंचेंगे।
जिले के सबसे बड़े थाना उरगा में 111 गांव शामिल हैं। इनमे आधे से अधिक गांव ऐसे हैं, जिनकी दूरी 8 किलोमीटर से अधिक है। इन गांवों में आए दिन छिटपुट घटनाएं घटित होते रहती हैं। यह थाना राष्ट्रीय और राजमार्ग में स्थित है । इस मार्ग में सडक़ हादसा आम बात है। उरगा थानांतर्गत कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग के समीप पहाड़ी में मां मड़वारानी विराजित हंै, जहां प्रतिदिन श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर माता का दर्शन के लिए पहुंचते हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर ग्रामीणों को अपनी फरियाद दर्ज कराने थाना तक पहुंचने लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। श्रद्धालुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। थाने में तैनात अफसर और जवान कई बार चाह कर भी त्वरित कार्रवाई नहीं कर पाते। इन तमाम समस्याओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने मड़वारानी में पुलिस सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए मड़वारानी मंदिर के समीप एक सामाजिक भवन को पुलिस सहायता केंद्र के रूप में तैयार किया गया है। संभावना जताई जा रही है की नवरात्र के पूर्व या फिर पहले ही दिन पुलिस सहायता केंद्र अस्तित्व में आ जाएगा। सहायता केंद्र शुरू होने से निश्चित तौर पर क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।