कोरबा। नगर पंचायत छुरीकला की अध्यक्ष श्रीमती नीलम अशोक देवांगन ने परिषद की बैठक में नगर विकास को लेकर वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 21 करोड़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष द्वारा वार्षिक बजट प्रस्तुत करते हुए नगर के मूलभूत कार्यो पर फोकस किया गया। बजट में तीन बड़े-बड़े कार्य को शामिल किया गया है जिसमें नगर के मुख्य मार्ग में बीटी सडक व सीसीरोड बनाने एक करोड़, दो मिनी गार्डन 30 -30 लाख, एक सर्व सुविधा युक्त पार्क एक करोड़ की लागत से बनाए जाने व मांगलिक भवन 7 लाख रुपए शामिल है। इसके अलावा नगर के वार्डों में पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन विस्तार 7 लाख, स्वच्छता, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित छोटे-छोटे कार्यो को भी बजट में शामिल किया गया है। अध्यक्ष नीलम देवांगन ने कहा कि बीते वर्ष में सभी पार्षद, एल्डरमैन के सामूहिक प्रयास से नगर में विकास कार्य किये गये हैं। वार्ड 1 मे पेयजल के लिए पाइप लाइन विस्तार सीसी रोड का निर्माण, भाठापारा में सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 8-9 में सीसी रोड, पौनी पंसारी निर्माण, गोठान का निर्माण, गणेशा तालाब का सौन्दर्यीकरण सहित कई तरह के कार्य किये गये हैं। वर्तमान में मुख्य सड़क बस स्टैंड से बाजार तक बीटी सड़क कार्य निर्माणाधीन है तथा जो कार्य अधूरे हैं वह आगामी वित्तीय वर्ष में पूरे किए जाएंगे। बजट के दौरान नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र देवांगन द्वारा मासिक बैठक नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया गया। चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया।