हिमांशु डिक्सेना कोरबा(पाली):- दो माह पूर्व मरम्मत के नाम पर औपचारिता निभाई गई पाली से कटघोरा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के होते ही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है।जिसके कारण वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी आवागमन में बेहद परेशानी हो रही है।लोक निर्माण विभाग द्वारा जिस प्रकार से मरम्मत व टायरिंग के नाम पर लाखों खर्च कर थूकपालिस किया गया।वह पहली ही बरसात के पानी मे बह गया।और हालात दो माह पहले जैसी निर्मित हो गई।जहाँ फिर से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हो गए।बारिश के कारण वर्तमान निर्मित हो चले गड्ढों से सड़क का पता ही नही चल रहा।मानो सड़क पर गड्ढे या गड्ढों पर सड़क यह हालात निर्मित हो चली है।और उन गड्ढों में पानी भरे होने के कारण अनुमान लगा पाना भी मुश्किल हो गया है।जिसके कारण गड्ढे खतरनाक साबित हो रहे है।क्योंकि चारपहिया वाहन तो उन गड्ढों में फंस ही रहे है साथ ही दो पहिया वाहन चालक गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।और आए दिन गड्ढों की वजह से जाम की स्थिति व घटना घटित हो रही है।इन दिनों पाली से कटघोरा तक का सफर तय करने में आधा पौन घण्टे का समय अधिक लगता है सो अलग है।लेकिन इस रास्ते पर सफर के बाद तन-बदन के पुर्जे पुर्जे भी ढीले हो जाते है।और गत मरम्मत कराए गए कार्य को लेकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किये जाने को लेकर तरस आता है।

ज्ञात हो कि बिलासपुर से कटघोरा के मध्य फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।लेकिन अभी बिलासपुर जिले की सीमा तक यह कार्य संचालित है।और वर्तमान बारिश के कारण निर्माण कार्य बंद है।करोड़ो की लागत से होने जा रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के कारण पाली-कटघोरा सड़क मार्ग का नवनिर्माण नही कराया गया।बल्कि दो माह पहले काफी दयनीय एवं जर्जर हो चुके इस मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत व टायरिंग कार्य कराकर यातायात सुचारू किया गया था।लेकिन विभाग द्वारा कराए गए अत्यंत घटिया कार्य का नजारा इस बारिश में सामने आ गया।और मरम्मत के नाम पर खर्च किया गया लाखो रुपया पानी मे बह गया।अब इस मार्ग पर सफर करने वाले लोग फिर से जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे है।जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी इस मुख्यमार्ग पर हो चले खतरनाक गड्ढों के भराव के प्रति शायद अभी गंभीर नही है…..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *