अभियंता संघ का विचार मंथन कार्यक्रम आयोजित
कोरबा। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के द्वारा वर्तमान परिदृश्य में संभावनाएं एवं चुनौतियां-विषय पर विचार मंथन कार्यक्रम कोरबा पश्चिम स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये 300 से अधिक अभियंता प्रतिनिधियों की उपस्थिति इसमें रही। मुख्य अतिथि उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार थे एवं अध्यक्षता संघ के संस्थापक सदस्य सेवानिवृत कार्यपालक निदेशक इंजी. शरद श्रीवास्तव ने की। श्रीमती प्रभा कटियार के नेतृत्व में कोरबा और मड़वा परियोजना के महिला मंडलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि एमडी संजीव कटियार ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर रेखांकित किया कि कंपनी प्रदेश को सबसे कम दर पर बिजली उपलब्ध कराती है और देश की श्रेष्ठतम राज्य विद्युत उत्पादन कंपनियों में शामिल है। उन्होंने इसका श्रेय अभियंताओं और कर्मचारियों को देते हुए आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजन छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा की भावना को मूर्त रूप देंगे। कार्यक्रम में देश में बिजली क्षेत्र में हो रहे व्यापक परिवर्तन के मद्दनेजर संभावनाओं और चुनौतियों पर विस्तार से विमर्श किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. राजेश पांडेय ने कहा कि हम पहले इस पर ध्यान दें कि जो काम हम कर रहें हैं, वो बिना अतिरिक्त संसाधनों के कैसे और बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने तीन माह की निश्चित समय सीमा की एक कार्य योजना भी रखी। युवा अभियंता विकल्प एवं हर्षल ने रोजमर्रा की चुनौतियों को अवसरों में बदलने पर एक उपयोगी प्रेजेंटेशन दिया। डीबी पावर रायगढ़ से आये वरिष्ठ अभियंताओं इंजी. दीपक शर्मा, राजेश सिंह, जीएस सांत्रा ने अपने अनुभव साझा किए। मंच संचालन इंजी. प्रवीण श्रीवास्तव व आभार प्रदर्शन कोरबा पश्चिम अभियंता संघ अध्यक्ष केके डोंगरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एन बिम्बसार, विनय पांडेय, आशीष हटवार, राकेश शर्मा, ओंकार चंद्राकर, महेश ठाकुर, आशीष हटवार, आर के बंछोर, राजकुमार वर्मा, सतीश रस्तोगी, के एन बी राव, शरद पाठक, सुप्रिया रानी, सी एम बाजपेई, अमर चौधरी, एस के बंजारा, बीडी बघेल, शैलेन्द्र शर्मा, सुनील नायर, शंशाक कर्महे, विवेक पटेल, एन शिवप्रसाद, प्रभाकर साहू आदि उपस्थित रहे।