कोरबा। जिले मेें वाहन चोरों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं। दुपहिया वाहनों की पलक झपकते चोरी की वारदातों के मध्य अब भारी मालवाहन भी पार हो रहे हैं। पिछले महिनों में कुसमुंडा के ईमलीछापर चौक के पास रात के वक्त खड़ी की गई मालवाहन के जीपीएस को तोड़कर फेंंकने के बाद वाहन को चोरी कर लिया गया। इस वाहन का आज तक पता नहीं चल सका है कि दीपका चौक से बमुश्किल 10 मिनट के भीतर 42 लाख की ट्रेलर सरेशाम चोरी कर ली गई। इसकी रिपोर्ट चालक अख्तर अंसारी निवासी झारखंड ने दीपका थाना में दर्ज कराया है। अख्तर दीपका में रहकर शंकर का ट्रेलर वाहन चला रहा है। 27 फरवरी को शाम लगभग 5 बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी-15एसी-4037 को रेलवे क्रासिंग दीपका के पास खड़ी कर सब्जी खरीदने दीपका चौक गया था। सब्जी खरीद कर करीब 10 मिनट बाद करीब 5.10 बजे क्रासिंग के पास पहुंचा तो ट्रेलर गायब मिली। अपने स्तर पर तलाश करते हुए मालिक को सूचना दिया। कुछ पता नहीं चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 379, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर चोर और ट्रेलर की तलाश की जा रही है। बता दें कि पश्चिमांचल में कबाड़ चोर काफी सक्रिय है। चोरी का कबाड़ इस क्षेत्र में जोरों से खरीदा जा रहा है और कटघोरा के कुख्यात कबाड़ व्यवसायी के द्वारा चोरी के कबाड़ को खरीद कर ठिकाने लगाया जा रहा है लेकिन पुलिस की रडार में ये लोग नहीं आ रहे हैं।