कोरबा। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा रथजुतिया पर्व 20 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के निकट ग्राम दादरखुर्द की रथयात्रा जिले में प्रसिद्ध है।
मान्यता के अनुसार आषाढ़ माह के प्रथम दिन से मंदिर का पट बंद हो जाएगा। इस दौरान बीमार होने के कारण उन्हें 15 दिनों तक मौसमी फल आम रस व जामुन का भोग लगाया जाएगा। ब्रम्हमुहुर्त में रथजुतिया के दिन मंदिर के पट खुलेंगे। रथजुतिया पर्व की तैयारी को लेकर ग्रामीणों में उल्लास देखा जा रहा है। ग्राम दादरखुर्द के भगवान जगन्नाथ मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है। आयोजन में विशेष आकर्षण का केन्द्र भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की प्रतिमाओं को सुसज्जित कर रथ में बिठाया जाता है। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उल्लास का वातावरण देखा जा रहा है। रथयात्रा के दिन प्रतिवर्ष यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी पंडित कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि बीते 2 वर्षों तक कोरोना काल के कारण ग्रामवासियों को संक्षिप्त आयोजन करना पड़ा था। संक्रमण कम होने से ग्रामीणों में उत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।