कोरबा। दर्री बरॉज के निकट 23 अप्रैल की देर रात युवकों के 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और सिर भी फूट गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर बालको थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष की ओर से शुभम शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह मैथ्य यूनिवर्सिटी रायपुर में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है। 23 अप्रैल को रात करीब 12.30 बजे दर्री डेम के व्यू पाइंट के पास अनिकेत राय, रितिक सिंह व यश शुक्ला के साथ घूमने गया था। व्यू पाइंट के पास ये लोग कार घूमा रहे थे कि 2 कार में सवार 7-8 लोग वहां पहुंचे और एक ने हाथ मार कर रुकने का ईशारा किया। जब रूके तो यश शुक्ला जान-पहचान का हवाला देकर नीचे उतरा और फिर गाली-गलौच की आवाज सुनाई दी। बाकी लोग उतार कर देखे तो दीप नंदा, मनोज मनहर, गुलशन यादव और गोलू डीजे द्वारा मिलकर यश से गाली-गलौच करते हुए जान की धमकी देकर बांस के डंडा, बेस बॉल बैट से मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव कर यश को कार में बिठा कर अस्पताल पहुंचाया गया। धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से गुलशन कुमार यादव ने यश शुक्ला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। गुलशन कुमार रात करीब 11.30 बजे ध्यानचंद चौक रूमगरा के पास बैठा था तब परिचित यश शुक्ला निवासी सीएसईबी कालोनी उसके पास आया और शराब के नशे में था। बिना किसी कारण के गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट किया। इसके बाद अपने क्रेटा कार से डंडा लाकर मारा-पीटा और इस दौरान खुद ही जमीन पर गिर पड़ा। यश शुक्ला के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।