हिमांशु डिक्सेना (पोड़ी उपरोड़ा):- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पोंडी उपरोड़ा के सी डी एम पब्लिक स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के बीच शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें छोटे बच्चों ने कविता के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह तथा बालको खदान के जी एम, लायंस क्लब ऊर्जा नगरी दर्री के पदाधिकारी तथा स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाई है उसी प्रकार आज के शिक्षकों को भी बच्चों को अच्छी शिक्षा के माध्यम से उनका बौद्धिक विकास करने में सहायक बनना चाहिए। सी डी एम पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा यह निश्चित है। शिक्षक दिवस पर बच्चों को पुरस्कार दिया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।