कोरबा। पाली मुख्यालय के सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र काचरमार रतखंडी में महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने वहां पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाकर एक बार फिर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। 
जानकारी के अनुसार डॉयल 112 की टीम को कॉलर के द्वारा सूचना मिलने पर आरक्षक गीतेश देवांगन,चालक भरत कंवर की टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम काचरमार रतखंडी करीब 40 किलोमीटर दूर पहुंची। यहां रोशनी बाई उरेती पति महेश राम को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी। उक्त महिला का घर रोड से लगभग 500 मीटर खेत के रास्ते अंदर में था जहां वाहन जाना संभव नहीं था। परिजनों एवं टीम की मदद से उक्त महिला को खाट सहित उठाकर ईआरवी वाहन तक लाया गया। ईआरवी टीम महिला को आनन-फानन में उचित उपचार हेतु डॉयल-112 में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के लिए रवाना हुई। रास्ते में अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से परिजनों के कहने पर उचित स्थान देखकर परिजन की मदद से ईआरवी वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ होना बताया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *