कोरबा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कार्यपालक निदेशक बी.डी. बघेल एवं प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया बघेल द्वारा किया गया।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान सन 1992 में पहली बार सामने आई थी। आंदोलनकारियों ने 4 भुजाओं वाली इस महतारी के माथे पर रक्त तिलक लगाकर छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की सौगंध खाई थी। रक्त का वह टीका आज भी महतारी के माथे पर शोभायमान है। अभी भी सरकारी दफ्तरों से लेकर तमाम बड़े कार्यक्रमों में हम उनकी तस्वीर देखते है साथ ही छग में कोई भी कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ महतारी राजकीय गीत से ही शुरू होता है। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले, संजीव कंसल, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं, मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार उपस्थित थे।