कोरबा। जिले में 2 अलग-अलग हादसों में शहर के भीतर व्यस्त क्षेत्र में ट्रेलर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य घटना में मोटर साइकिल को टक्कर मारे जाने से गंभीर हालत में पहुंचे युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत टीपी नगर के आंतरिक व्यस्ततम मार्ग में देवांगन होटल के पास शनिवार रात करीब 9 बजे कोयला लदे ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एस-1532 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बाइक क्रमांक सीजी-12एवाय-3262 के चालक को चपेट में ले लिया। पहियों तले कुचलकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना बाद दुर्घटनाकारित ट्रेलर को जप्त कर लिया। मृतक की पहचान विकासनगर कुसमुंडा आवास क्रमांक बी-85 के निवासी यशवंत पैकरा पिता देवशरण 32 वर्ष के रूप में हुई है। 3 माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। वह किसी काम से कोरबा आया था और होटल से खाना खाने के बाद घर के लिए निकला ही था कि हादसा हो गया। घटना से परिजनों और शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है। उसका अंतिम संस्कार आज किया गया।
दूसरी घटना में बालको थाना अंतर्गत ग्राम नेवारटिकरा का निवासी सलीम खान पिता शेर खान 26 वर्ष अपने हीरो-होण्डा सीडी डिलक्स मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12एच-4055 में सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान ग्राम धनगांव के खोखराभाठा मोहल्ला के पास 29 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे पहुंचा था कि मोड़ पर सामने से आ रहे बिना नंबर के टीव्हीएस मोटर साइकिल के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर सलीम खान के बाइक को टक्कर मार दिया। सलीम खान सडक़ पर गिर पड़ा और छटपटाने के साथ कुछ देर बाद मौके पर मौत हो गई। सलीम खान के रिश्तेदार ईश्वर खान ने घटना की रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराया। पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। दुर्घटनाकारित टीव्हीएस मोटर साइकिल के चालक के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।