कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद द्वारा कोरबा से विभिन्न ट्रेनों रायगढ़ इंटरसिटी, हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने तथा कोरबा से अंबिकापुर तक रेल मार्ग बनाए जाने की मांग करते हुए इस संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री के नाम कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंप गया।
भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा के साथ जिला परिषद सदस्य एन के दास, एस के प्रसाद, राममूर्ति दुबे, सुनील सिंह, मनीष नाग, मुकेश यादव, अविनाश सिंह, दुर्गेश कुशवाहा इस दौरान उपस्थित थे। ज्ञापन सौंपने के बाद पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा जिला इंडस्ट्रियल क्षेत्र है जहां पूरे भारत वर्ष से अलग-अलग क्षेत्र से आकर यहां लोग अलग-अलग कंपनियों में काम करते हंै एवं व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। यहां कोयला की खदानें, एल्युमिनियम उद्योग, पॉवर प्लांट सहित अनेक छोटे-बड़े उद्योग संचालित हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग कार्यरत हैं। दूसरे प्रदेश व जिलों से आकर निवासरत इन लोगों को आवगामन के लिए ट्रेनों की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सुनील सिंह ने कहा कि कोरबा से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है उसके बाद भी ट्रेनों के लिए यहां की जनता को इधर-उधर भटकना पड़ता है। मनीष नाग ने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि कोरबा से हर राज्यों के लिए ट्रेन चलाई जाए। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो भविष्य में जन आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *