कोरबा। सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते तेज रफ्तार मालवाहनों पर नियंत्रण नहीं लग पा रही है। इनकी रफ्तार तो तेज होती ही है, दूसरे वाहन से आगे बढ़ने की होड़ में ओव्हर टेकिंग करने से भी बाज नहीं आते।
जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे दिल दहला देने वाले हादसे में रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम झगरहा स्थित वन विभाग के नाका के पास बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक कोरकोमा से वन विभाग की लकड़ी लाद कर कोरबा की तरफ आ रहा था वहीं बाइक सवार युवक कोरबा से कोरकोमा की तरफ जा रहा था कि रास्ते में वनोपज जांच नाका के पास ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर चपेट में ले लिया। ट्रक के अगले हिस्से में आकर बाइक और सवार चालक कुछ दूर तक घसीटते चले गए जिसके निशान सड़क पर नजर आए। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम ढेंगुरडीह रजगामार निवासी दिलेश्वर चौहान के रूप में हुई है जो शादी-ब्याह में बाजा बजाने का काम करता था। वह एक शादी में काम करने के बाद कोरबा से वापस गांव लौट रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। मृतक के पास एक बैग पड़ा मिला जिसमें 30 हजार रुपये मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही रजगामार चौकी प्रभारी एएसआई अजय सिंह मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को वैधानिक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दुर्घटनाकारित मोटर साइकिल को जप्त कर लिया गया वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।