कोरबा। खाद्यानों के भंडारण और वितरण से जुड़े नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के कामकाज को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। यहां आने वाले ट्रक चालकों से अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। नान गोदाम में नमक की बोरी खाली करने आए ट्रक क्रमांक सीजी12 एआर 5470 के ड्राइवर से काँटाघर में तौल के नाम पर 150 रुपये की जगह 250 रुपये मांगा गया। रकम न देने पर फूल सिंह चौहान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चालकों से अभद्रता और विवाद किया। इसी तरह बोरियां उतारने के नाम पर भी हमालों ने अतिरिक्त राशि 500 रुपये की मांग की। यह तो एक ट्रक चालक की बात सामने आई है,और यहां तो सैकड़ों ट्रक आते हैं जिनसे अवैध वसूली का आंकड़ा आंकलित किया जा सकता है। आरोप है कि गोदाम में चना, शक्कर, नमक एवं चावल खाली करने के नाम पर मनमाना वसूली से ड्राइवर द्वारा मना करने पर गोदाम में स्थित सुपरवाइजर द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया जाता है।