कोरबा। दर्री क्षेत्र के अयोध्यापुरी जैलगांव निवासी एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम से प्लांट सुपरवाइजर सेवानिवृत्त रामलाल राठौर पिता स्व. ननकीसाव राठौर 70 वर्ष एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राधेबाई राठौर 68 वर्ष ने अपना देहदान करने की घोषणा की है। मृत्यु उपरांत शरीर दान के संबंध में यह घोषणा पत्र निष्पादित करते हुए स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा के शरीर रचना विज्ञान विभाग (एनाटॉमी विभाग) को सौंपा गया है। रामलाल राठौर के पुत्र संजय राठौर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बल्गीखार में व्याख्याता हैं व एक पुत्री गीता राठौर जेंजरा में निवासरत है। संजय राठौर ने बताया कि पिता रामलाल राठौर और मां राधेबाई प्रारंभ से ही सेवाभावी विचारों के रहे हैं और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। अन्य लोगों के द्वारा मृत्यु उपरांत देहदान करने की घोषणाओं से उन्हें प्रेरणा मिली कि मृत्यु के बाद भी उनका शरीर किसी काम आ जाए तो बेहतर होगा, इसी विचार से दोनों ने अपना देहदान मेडिकल कॉलेज के लिए करने की घोषणा की है। उनके इस फैसले से परिजन गौरवान्वित है।