कोरबा। एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फेडरेशन द्वारा जूनियर गल्र्स विभाग का फुटबाल चैंपियनशिप 6 सितंबर को सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, बीजापुर, रायपुर तथा बालौद जिले ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। यह चैंपियनशिप 3 सितंबर से शुरू हुआ था। समापन समारोह में 30 बालिका खिलाडिय़ों को चुना गया। यह 30-35 लड़कियाँ अंतरजि़ला टूर्नामेंट की विजेता हंै। यह अब आगे 21 दिनों का कोचिंग कैंप लेंगे। यह कोचिंग कैंप सिपेट कोरबा में आयोजन किया जा रहा है। कोचिंग कैंप के बाद 20 बेहतरीन खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा जो आगे राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस फुटबाल के खेल में तीन श्रेणियां सब-जूनियर ंगल्र्स, जूनियर गल्र्स तथा सीनियर गल्र्स हैं तथा इस कार्यक्रम के दो पहलू चैंपियनशिप एवं कोचिंग कैंप हैं।