शिविर में 752 लोगों का रोग निदान कर पहुंचाया गया स्वास्थ्य लाभ

आयुर्वेद की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति से गंभीर बीमारियों से ग्रसित 25 मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ

कोरबा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी भी प्रदीप कुमार जैन के नेतृत्व में विगत दिवस कोरबा स्थित घण्टाघर ओपन थियेटर मैदान में एक दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की गई। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों ने चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। 
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में आयुर्वेद चिकित्सा की प्राचीनतम विद्या आयुर्वेद पंचकर्म, स्नेहन, स्वेदन, कटीवस्ती, कपिंग (हिजामा) थैरेपी के माध्यम से जटिल गंभीर बीमारियों से ग्रसित 25 मरीजों को चिकित्सा लाभ दिया गया। इसी प्रकार आयुष चिकित्सा पद्धति से 752 मरीजों का रोग निदान एवं उपचार  कर उन्हें निःशुल्क आयुर्वेद औषधियों का वितरण भी किया गया। साथ ही महिला चिकित्सकों द्वारा स्त्रीरोग निदान कर चिकित्सकीय सेवा प्रदाय की गई। शिविर में 40 से भी अधिक औषधिय महत्व के जड़ी-बुटी, पेड़-पौधों की पहचान एवं उनका दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं 100 से अधिक औषधी पौधों का हितग्राहियों को वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ. उदय शर्मा, डॉ. अमित मिश्र (विशेषज्ञ चिकित्सक), डॉ. दिवाकर त्रिपाठी (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) एवं होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा, सहित समस्त फार्मासिस्ट आयुष, पंचकर्म सहायक, औषधालय सेवक द्वारा शिविर में चिकित्सकीय कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *