कोरबा। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियां के संबंध में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने  आज  राजनैतिक दलों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को जिले के सभी विधानसभाओ के मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी देते हुए सभी दलों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई। उन्होने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग आपके साथ है साथ ही आपसे भी पूर्ण सहयोग की प्रशासन को अपेक्षा है।
कलेक्टर ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों को। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम  अंतर्गत 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 28,980 नए मतदाता जुड़े है। इनमें 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की कुल संख्या 10, 859 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1080 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 18 हजार 358 है। जिसके अंतर्गत 4 लाख 59 हजार 80 पुरुष मतदाता एवं 4 लाख 59 हजार 238 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा में 05 पिंक बूथ व मॉडल बूथ का भी निर्माण किया जाएगा। 
           बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों को निर्वाचन प्रचार हेतु किए जाने वाले व्यय की गणना, विभिन्न सामाग्रियों, सेवाओं आदि के लिए दर निर्धारण के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। इनमें मुख्य रूप से खाद्य सामाग्री, पंडाल, मंच-निर्माण, स्वागत द्वार, माइक व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तार, होर्डिंस, फ्लैग्स, बैनर, वाहनों की दैनिक भाड़ा, होटल रेस्ट हाऊस का प्रतिदिन का खर्च, हैलिपैड किराया आदि शामिल है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *