कोरबा। कार्य के दौरान अपनी कंपनी और नियोक्ता से दगाबाजी करते हुए जियो कंपनी का स्टोर मैनेजर लाखों रुपए के मोबाइल और सिम का गबन कर फरार हो गया है। उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है। 
सिविल लाइन थाना रामपुर में दर्ज एफआईआर के अनुसार गोरखा कालोनी रायपुर निवासी अविनाश खंडेलवाल पिता प्रमोद खंडेलवाल 34 वर्ष सप्लाई चेन मैनेजमेंट लीड के पद पर रिलायंस जियो सेंटर में 30 जनवरी 2017 से कार्यरत था। कंपनी द्वारा उसे 1 सितंबर 2021 से कोरबा कार्यालय में स्टोर मैनेजर पदस्थ किया गया। वह कोसाबाड़ी निहारिका स्थित जियो के कार्यालय में कार्यरत था। वेयर हाऊस से आने वाले स्टाक का वेरिफिकेशन कर कार्यालय में स्टोर करना, कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर, कंपनी के इंजीनियर से आर्डर मिलने पर वांछित सामान प्रदान करने की उसकी जिम्मेदारी थी और आवक-जावक के सामानों का भी रिकार्ड उसे संधारित करना होता था। अविनाश खंडेलवाल ने 19 जुलाई 2022 को कंपनी से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद कंपनी ने नियमानुसार अविनाश खंडेलवाल के कार्यालय का स्टाक सत्यापन किया तो रिलायंस जियो इन्फोकम लिमिटेड के 192 नग मोबाइल सेट कीमत 3 लाख 46 हजार 153 रुपए तथा 110 सिम कार्ड, 573 मीटर कैट-6 केबल, एक लैपटाप कुल कीमती 3 लाख 84 हजार 45 रुपए का सामान कम पाया गया। हिसाब बताने पर अविनाश के द्वारा 1 लाख 3 हजार 843 रुपए का समायोजन अपने वेतन से कराया गया और बकाया राशि 2 लाख 80 हजार 202 रुपए कुछ दिन में देने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक प्रदान नहीं किया। जियो सेंटर कोरबा के प्रभारी उमेश दुबे ने अविनाश खंडेलवाल के विरूद्ध अपने कार्यकाल में बेइमानीपूर्वक दुर्विनियोग कर लिए जाने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने अमानत में खयानत कर धारा 408 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *