जांजगीर-चांपा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर तहसील कार्यालय डभरा के पास 12 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि शासन-प्रशासन सड़क के हाल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. करीब 24 किलोमीटर की सड़क खराब हो चुकी है.
डभरा से खरसिया सड़क मार्ग और डभरा से चन्द्रपुर तक की सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है. बारिश के बाद सड़कों में बने गड्ढों में पानी भर जाता है. कभी भी कोई भी घटना होने की आशंका बनी रहती है. गर्मी के दिनों की बात करें, तो धूल का अंबार लगा रहता है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है.
इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और कलेक्टर को 3 अक्टूबर को भी लिखित ज्ञापन देकर सड़कों की मरम्मत कराने की बात कर चुके हैं, साथ ही धूल से लोगों को बचाने के लिए सड़क पर पानी के छिड़काव की मांग कर चुके हैं. इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है.
कार्यकर्ताओं के मुताबिक अगर 15 दिन के अंदर जिला प्रशासन सड़क की मरम्मत और डामरीकरण और धूल से बचाने के लिए पानी का छिड़काव नहीं कराता, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.