0 कार्य शुरू नहीं करने पर कलेक्टर ने की सख्त कार्यवाही
कोरबा। जल जीवन मिशन के कार्य शुरू नहीं करने पर दो कंपनियों का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। उक्त ठेका कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही से लापरवाह ठेकेदारों और ठेका कंपनियों में हड़कंप मच गई है।
पीएचई के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेसर्स पीहू इंटरप्राईजेस को ग्राम कोल्गा विकासखंड कोरबा में उच्चस्तरीय पानी टंकी का निर्माण कार्य एवं पाईप लाईन बिछाने 60 लाख 41 हजार रुपए का कार्य आबंटित किया गया था। इस कार्य को 9 माह की समयसीमा में पूर्ण किया जाना था किन्तु उनके द्वारा कार्य ही प्रारंभ नहीं किया गया। 28 सितंबर 2022 को कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में आहूत विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों की बैठक में अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी फिर भी ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ न किये जाने के कारण अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार अनुबंध निरस्त करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों के आगामी निविदाओं हेतु भाग लेने से एक वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट किया गया है।
इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेसर्स ओम सांई एसोसिएट्स को ग्राम खुटाकुण्डा, दादरपारा, तेंदूभांठा विकासखंड करतला में उच्चस्तरीय पानी टंकी का निर्माण कार्य एवं पाईप लाईन बिछाने का 90 लाख 14 हजार रुपए का कार्य आबंटित किया गया था। इस कार्य को 9 माह की समयसीमा में पूर्ण किया जाना था किन्तु कार्य ही प्रारंभ नहीं किया गया। ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ न किये जाने के कारण अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार अनुबंध निरस्त करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों के आगामी निविदाओं हेतु भाग लेने से एक वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट किया गया है।