कोरबा। ग्राम पंचायत पोड़ी में प्रवाहित टाटीनाला नदी क्षेत्रीय ग्रामीणजनों के लिए वरदान है। इस नदी के कुम्हार पारा तथा लीमघाट पारा तट से ग्रामीण जनों का हमेशा से निस्तारी होता रहा है। नदी जाने के लिए लगभग 100 साल पहले से कुम्हार पारा मार्ग में धरसा बना हुआ है, जहाँ से सभी वर्गों के लोगों के साथ-साथ किसानों को निरंतर नदी पार कर मवेशी चराने तथा खेत खलिहान जाना होता है। बरसात के दिनों में यह धरसा उबड़-खाबड़ तथा पुर्ण रुप से दलदल कीचड़ से भर जाता है जिसके कारण इस धरसा मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है तथा लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस दलदल से भरे तथा बड़-खाबड़ जर्जर धरसा मार्ग को आवागमन युक्त तथा सुगम बनाने क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य कय्यूम बेग के आह्वान पर मरम्मत करने मोहल्ला वासियों के साथ-साथ ग्राम वासियों ने लगातार 8 घंटे की मेहनत कर समतल बनाया। श्री बेग ने कहा है कि इस धरसा मार्ग को भविष्य में सुगम बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में संचालित धरसा उन्मूलन योजना के तहत पक्का मार्ग बनाने की दिशा में सीसी रोड निर्माण की मांग की जायेगी। इस दौरान ठिबुराम भानु, चंदलाल श्याम, दिलीप प्रजापति, कैलाश प्रजापति, इतवार सिंह, शिवा धनुहार, मुखीराम प्रजापति, दिलेश्वर ठाकुर, केजुराम प्रजापति सहित ग्रामीण शामिल हुए।