हिमांशु डिक्सेना / पाली

विगत 2 दिनों से पाली तानाखार में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का सभी ब्लाक का दौरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चैतमा, पोड़ी-उपरोड़ा ,चोटिया, जटगा, एवं पसान में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में विधानसभा प्रभारी शैलेश सिंह ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों को 30 सितंबर तक पन्ना प्रभारी सभी बूथों में बनाने के अनिवार्य निर्देश दिए। बैठक में संभावित प्रत्याशी मोहित राम केरकेटा ने बताया कि शपथ पत्र में घोषणा करने वाली यह पहली पार्टी है जिसने 2500 धान का समर्थन मूल्य , बेरोजगारों को नौकरी, कन्या जन्म पर ₹1लाख रु ,का डिपाजिट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं घोषणाओं को माननीय अजीत जोगी जी ने शपथ पत्र में दिया है। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बंका ने कहा कि इस बार तानाखार से स्थानीय प्रत्याशी को जितावे , न कि बाहरी व्यक्ति को। सभी बैठकों में जनता का भरपूर समर्थन पार्टी को मिल रहा है। सभी बैठकों में कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया। बैठक में श्रीमती गीता नेताम, बाबा खान, आनंद मित्तल, दिलेश्वर आडिले , राजेश पूरी गोस्वामी, बजंरग श्याम, जफरखान ,निर्मला कुजूर, रामसिंह पोर्ते, शिवपूजन वरकड़े, देवराज मरकाम ,गरुण सिंह कवंर, तूल सिंह पैकरा, राजकुमार महंत, संतोष कोराम ,छोटू मसीह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *