डैक्स (कोरबा) : – छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली बच्चों का तथा खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करते हैं । इस वर्ष भी सिंघिया उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने बॉलीबॉल एवं रग्बी खेल में राज्य स्तरीय पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है तथा कोरबा जिले का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ने आज कटघोरा SDOP श्री पंकज पटेल एवं कटघोरा थाना प्रभारी श्री रघुनंदन शर्मा के आतिथ्य में इन सभी प्रतिभावान बच्चों के साथ साथ स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक श्री विशाल दुबे जी को शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। थाना प्राभारी रघुनंदन शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में इन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए यातायात नियम एवं सुरक्षा के विषय पर जानकारी दी। SDOP पंकज पटेल जी ने उद्बोधन में कहा कि वे अभी तक वे नक्सल क्षेत्र में सेवा देने के पश्चात वे पहली बार असवेंदन क्षेत्र में पदस्थ हुआ हूँ और मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी पढ़ाई व राज्य स्तरीय खेलों में अपना स्थान बना रहे हैं, यह बहुत ही खुशी की बात है। तथा यहां के श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार समाचार संकलन करने के साथ साथ इस तरह के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कर रहा है वो बहुत ही तारीफ के काबिल हैं। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिए।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा SDOP श्री पंकज पटेल रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा थाना प्रभारी श्री रघुनंदन शर्मा जी द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के अध्यक्ष शशिकान्त डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा पाल, ब्लॉक प्रवक्ता आलोक पांडेय, कार्यालय प्रमुख जयप्रकाश साहू, संरक्षक, रविन्द्र चौहान, राम चरण साहू,
सिंघिया स्कूल की प्राचार्या श्रीमती संगीता साव, प्रधान पाठक हजारीलाल सेन एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *