कोरबा। बिजली उत्पादन के मूल लक्ष्य के साथ ही एनटीपीसी कोरबा में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला फुटबाल चयन परीक्षण व कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया। 2 से 23 मार्च तक चलने वाले कोचिंग कैंप में बालोद, रायपुर, बस्तर एवं दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया।  
विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। फुटबाल के साथ-साथ उन्हें अन्य प्रकार के प्रशिक्षण भी प्रदान किए गए। खिलाड़ियों को कैंप के दौरान सॉफ्ट स्किल्स, जेंडर संवेदीकरण आदि विषयों पे भी प्रशिक्षण दिया गया। कोचिंग कैंप में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें पहले टूर्नामेंट के आधार पर 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। इन 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी गयी जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिध्तित्व करने के लिए 22 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। छत्तीसगढ़ की बेटियाँ अब राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। कोचिंग कैंप में कोच योगेश जांगड़े, सहायक कोच और प्रबंधक ने भी हिस्सा लिया। समापन में एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया। इस दौरान मधु एस महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला फुटबाल चयन परीक्षण व कोचिंग कैंप का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। समापन समारोह में एसपी सिंह अपर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), प्रभात राम अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), स्पोर्ट्स काउंसिल अध्यक्ष केपी चंद्रवंशी, सीएसआर, एचआर, ईडीसी के कर्मचारीगण, कोच योगेश जांगड़े एवं सभी खिलाड़ी सम्मिलित हुए।  
छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी किरन पिसदा ने कोचिंग के दौरान कहा कि प्रशिक्षण में हमें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। खाने-पीने एवं मेडिकल का पूरा ध्यान रखा गया। राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर के मुझे गर्व को रहा है। इस कोचिंग कैंप के दौरान चयनित होने में भी मुझे खुशी है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *