कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- दर्री थाना के अंतर्गत अयोध्यापुरी में हुए सोने चांदी के जेवरात की चोरी के मामले को दर्री पुलिस ने अपनी सजगता और तत्परता से महज 5 घंटे में सुलझा लिया है। चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


अयोध्यापुरी निवासी पेशे से कॉन्ट्रैक्टर रविंद्र नाथ सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी , जिसमे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के अलमारी में रखे चांदी के पायल 2 नग ,चांदी की मूर्ति 1 नग, बिछिया 12 नग , सोने का हार 1 नग, सोने का झुमका 2 नग, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, कुल कीमत लगभग ₹200000 रु का सामान चोरी हो जाना बताया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दर्री पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान विवेचना में पुलिस को सूचना तंत्र से जानकारी मिली कि आरोपी अभय गोस्वामी उर्फ ताता पिता आशीष गोस्वामी उम्र 23 वर्ष , अमित मरकाम पिता ब्रजेश मरकाम उम्र 23 वर्ष सा0 अयोध्यापूरी गोड़ मोहल्ला व एक नाबालिग बालक की गतिविधियां संदिग्घ प्रतीत हो रही थी।पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा मंगलवार के मध्य रात्रि रविन्दर नाथ सिंह के घर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया। व उक्त आरोपियों में से एक के कब्जे से सोने एवं चांदी के जेवरात लगभग ₹200000 रु कीमती जप्त किया गया। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वही दर्री पुलिस की इस तत्परता की वजह से समय रहते आरोपी आज सलाख़ों के पीछे है। वही इस मामले में दर्री नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा,थाना प्रभारी विजय चेलक,स.ऊ.नि अजय सनवानी,विनोद खांडे व आरक्षक द्वय की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *