कोरबा। हरदीबाजार चौकी पुलिस ने मोटर सायकलों की चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 वाहनों की बरामदगी की है। हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा ग्राम कटसिरा में चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है। सूचना उपरांत मौके से एक युवक को पकड़ा गया जिसने अपना नाम दीपक कुमार बताया। कड़ी पूछताछ में चोरी का मोटर सायकल होना स्वीकार कर 2 अन्य मोटर सायकल को अपने घर ग्राम मुड़ापार पंतोरा में छुपाकर रखने की जानकारी दी। दो अन्य मोटर सायकल को साथी रवि यादव ग्राम हेड़सपुर के घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपी की निशानदेही पर कुल 5 मोटर सायकल बरामद किया गया। हरदीबाजार मेला से 1 मोटर सायकल, पंतोरा बाजार से 3 मोटर सायकल, तरदा बाजार से 1 मोटर सायकल को चोरी करना बताया गया। आरोपियों दीपक कुमार यादव पिता स्व. रघुनंदन यादव उम्र 28 वर्ष साकिन भादा थाना उरगा व रवि कुमार यादव पिता स्व. पुकलू यादव 41 वर्ष साकिन हेड़सपुर चौकी पंतोरा के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों को जेल दाखिल कराया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल, मुकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *