कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दिए गए निर्देश के परिपालन में सोमवार को आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने छठ घाट निर्माण हेतु पूर्वांचल विकास समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व निगम के अधिकारियों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया। कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में भवानी मंदिर एवं चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क के बीचों बीच हसदेव नदी के तट पर घाट निर्माण की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा गया कि घाट के निर्माण हेतु आर्किटेक्ट के माध्यम से बेहतर प्लांनिंग त्वरित रूप से तैयार कराएं तथा इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें, ताकि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सर्वसुविधायुक्त छठघाट का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर निगम के अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, पूर्वांचल विकास समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, डॉ.राजीव सिंह, बी.एन.सिंह, अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, ललन सिंह, विनय राय, आर.डी.यादव, दीपक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।