कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्र के कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत आने वाले वार्ड 21 बुधवारी कांशीनगर के समीप स्थित घंटाघर चौपाटी में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि आरसीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 
चौपाटी में 29.90 लाख की लागत के नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन अवसर पर महापौर ने कहा कि गत वर्ष केसीसी कालेज के समीप पानी भरने की बड़ी समस्या थी। बरसात के दिनों में घंटाघर से बुधवारी की ओर आने जाने वाले लोगों को सडक़ पर पानी भराव से बड़ी परेशानी होती थी। के.सी.सी. कालेज के समीप से मुड़ापार मार्ग में बड़ा नाला बन जाने से आमनागरिकों को बड़ी राहत मिली है। इसी प्रकार बुधवारी से के.सी.सी. कालेज तक बड़े नाले के निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है तथा आज लगभग 29 लाख 90 हजार रूपये की लागत से चौपाटी के समीप बड़े नाले के बन जाने से खपराभ_ा मोहल्ला,ऊपर मोहल्ला आदि बस्तियों के घरों में पानी घुसने की वजह से रहवासियों को बड़ी परेशानी होती थी। आज बड़े नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है, इस नाले के निर्माण हो जाने से बस्तीवासियों को बारिश के मौसम में पानी भराव की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, कुसुम द्विवेदी, मनहरण राठौर, राजेश यादव, फूल सिंह राठिया, गौरी चौहान, सीमा उपाध्याय, लक्ष्मी महंत, सुभाष राठौर, रजा खान, अमित सिंह, सूर्यप्रकाश साहू, मनोज राठौर, रविशंकर दास, सविता सिंह आदि उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *