कोरबा। कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित गांव गीतकुवारी की गलियां व मुख्य रास्ते कीचड़ व पानी से सराबोर हैं। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। उनका घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। गलियों में सीसी सडक़ नहीं बनाई गई है। ग्रामीणों को घर से बाजार या बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी या दूसरे मोहल्लों में जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। गलियों में कीचड़ जमा होने की वजह से ग्रामीणों को सडऩ भरी बदबू का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में मच्छर भी पनप रहे हैं जिनसे ग्रामीणों में बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार सीसी सडक़ की मांग की लेकिन कागजों में दबकर रह जाता है। गांव के सचिव भी इस समस्या को लेकर कोई खास सक्रिय नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *