0 8 माह से नहीं चल रही कोई भी यात्री टे्रन
कोरबा। कई दशकों से जिले के गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन से यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा था। 1-2 की संख्या से शुरू हुई यात्री गाड़ियों की संख्या लगभग 1 दर्जन तक पंहुच गई परंतु वर्तमान समय में ये संख्या शून्य है। रेल्वे द्वारा आम जनता के हित को दरकिनार कर गेवरा स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन पिछले 8 माह से बंद रखा गया है। बीते दिनों कुसमुंडा क्षेत्र के व्यापारियों ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई कर स्टेशन मास्टर को बिलासपुर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कराने की मांग की थी, अब व्यापारी पदयात्रा करेंगे।
रविवार को व्यापारियों ने गेवरा स्टेशन परिसर की कुर्सियों में जमी धूल की सफाई कर खाली पड़े स्टेशन परिसर में बैठक रखी। गेवरा रोड स्टेशन से यात्री ट्रेनों को शुरू कराने के लिए पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया। व्यवसायी विनोद वाधवानी ने बताया की यह पदयात्रा गेवरा रोड स्टेशन से कोरबा रेल्वे स्टेशन तक होगी जहां रेल्वे अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर मांग दोहराई जाएगी। व्यवसायी निर्मल सिंह ने बताया कि पदयात्रा 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे गेवरा से प्रारंभ होकर कुसमुंडा मुख्य मार्ग से बस स्टेंड होते हुए सीतामणी, रेल्वे स्टेशन तक जाएगी। पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के व्यापारी,गणमान्य नागरिक व आमजन शामिल होंगे। विकास नगर कुसमुंडा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर व सचिव ने इस पदयात्रा रूपी आंदोलन में शामिल होने के लिए समस्त आमजनों से अपील की है। बैठक मेें विकास नगर व्यापारी संघ के सचिव रवि बरेठ सहित गौतम ठाकुर, विनोद सिंह, महेश विश्वकर्मा, संजय अग्रवाल, कार्तिक राठौर, सुरेश श्रीवास, एमबी गोपी, श्याम प्रजापति, सन्नी जैन, भोला साव, सियाराम श्रीवास आदि उपस्थित थे।