कोरबा। एसईसीएल के गेवरा खदान में हादसों का दौर जारी है। शनिवार को दोपहर यहां हुए हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। पीड़ित को प्रबंधन के द्वारा एनसीएच गेवरा में भर्ती कराया गया है। मामले पर सेफ्टी कमेटी ने संज्ञान लिया है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल की गेवरा खदान में दोपहर को यह घटना हुई। बताया गया कि यहां कोल स्टॉक यार्ड से वाहनों को लोड करने की कार्यवाही की जा रही थी। सुरक्षा नियमों के परिपालन में कोयला लोड वाहनों को सुरक्षित करना जरूरी है। इसके लिए ऊपरी हिस्से को ढंककर परिवहन करना अनिवार्य किया गया है। लोडिंग के बाद कर्मचारी के द्वारा वाहन के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर तारपोलिन बांधा जा रहा था। इस दरम्यिान हुई लापरवाही से कर्मचारी असंतुलित होकर नीचे आ गिरा। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में उसे गंभीर चोटें आई। पीड़ित की चीख सुनकर सहकर्मी और अन्य लोग चौंक पड़े। इसी के साथ यह खबर आम हो गई कि हादसे में कर्मचारी की मौत हो गई है जबकि वह घायल हुआ था। इस बारे में प्रबंधन की ओर से फौरी तौर पर सूचना तंत्र को अवगत नहीं कराया गया। खान बचाव केन्द्र और प्रबंधन के अधिकारियों की ओर से विभागीय एम्बुलेंस के जरिए पीड़ित को नेहरु शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा भिजवाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।