कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना में कार्यरत निजी कंपनी केजेसीएल में नियोजित कर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना से नाराज सहकर्मियों ने काफी देर तक हंगामा किया और घटना के लिए प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
जानकारी के अनुसार गेवरा खदान में कार्यरत केजेसीएल कंपनी की साइट पर रात की ड्यूटी के वक्त यह घटना हुई जिसमें वाहन चालक की स्थिति अचानक बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसे गेवरा के नेहरु शताब्दी हॉस्पिटल भेजा गया जहां ईलाज के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सहकर्मियों ने साइट कार्यालय पर जमकर हंगामा करते हुए कई आरोप लगाए। घटना मेें मृत कर्मचारी का नाम कान्हा बलराम यादव बताया जा रहा है। लंबे समय से वह निजी कंपनी केजेसीएल में वाहन चालक के रूप में सेवा दे रहा था। बलराम यादव की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में थी। बताया जा रहा है कि रात में बलराम यादव को एकाएक बेचैनी होने लगी। उसकी स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में एनसीएच ले जाया गया जहां कुछ ही समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल कर्मी की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।