कोरबा। 7 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा पहुंच रहे हंै। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने सभा स्थल का जायजा लिया। गृह मंत्री झारखंड़ से रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचेंगे। इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं जिसके मद्देनजर श्री शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भाजपा के संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। रायपुर से कोरबा पहुंचने पर सबसे पहले वे सर्वमंगला मंदिर पहुँच कर दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद इंदिरा स्टेडियम, टीपी नगर में आम सभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के कोरबा सहित, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा आकांक्षी जिले की सूची में शामिल हैं और गृहमंत्री के द्वारा आकांक्षी जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। गृहमंत्री के प्रवास के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने इंदिरा स्टेडियम, हेलीपैड, पंचवटी रेस्ट हाउस पहुंच कर वहां का निरीक्षण किया। इसके बाद श्री साव कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, विकास महतो, भुनेश्वर तिवारी, मोहन सिंह सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आम सभा में जनता की भीड़ एकत्र करने के लिए पार्टी द्वारा शहर में मुनादी भी कराई जा रही है। लाउड स्पीकर के जरिए घूम-घूमकर केंद्र सरकार द्वारा देश के ज्वलंत मुद्दों में शामिल अयोध्या मंदिर, कश्मीर का मसला, धारा 370 खत्म करने सहित अन्य उपलब्धियों को बताकर गृहमंत्री की सभा में उपस्थित होने की अपील की जा रही ह। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *