कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तखतपुर द्वारा 28 जनवरी को जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया था। यहां तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस के पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, राजवीर हूरा, सुनील जांगड़े व अन्य 30 लोगों के द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं के साथ जबरन परिसर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के साथ तोड़-फोड़ भी की गई। इन सभी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की माँग करते हुए कोरबा में अभाविप द्वारा कलेक्टोरेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। अभाविप ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अभाविप प्रदेश सह मंत्री स्वाति, विभाग संयोजक मोंटी पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————