कोरबा। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करते हुए एससी-एसटी सीटों को जीतने के लिए नया फार्मूला ईजाद किया गया है। इसे लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन याने एलडीएम का नाम दिया गया है इसके तहत 39 एलडीएम नियुक्त किए गए हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व विकास पर काम करते हुए कांग्रेस को मैदानी स्तर पर और मजबूत करेंगे। इस कड़ी में जिले के पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के करीबी गजेन्द्र चन्द्रा को एलडीएम बनाते हुए पाली-तानाखार विधानसभा के लिए संयोजक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणु गोपाल ने 39 युवाओं को फील्ड में नई जिम्मेदारी देते हुए एलडीएम बनाया है जिनमें युवा तुर्क गजेंन्द्र चन्द्रा को जिम्मेदारी सौंपे जाने से उनके समर्थकों सहित कांग्रेसजनों में खासकर युवाओं में हर्ष व्याप्त है। श्री चंद्रा ने कहा है कि उन पर संगठन से जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करेंगे। संगठन के प्रति उन्होंने इस अहम जिम्मेदारी के लिए आभार भी व्यक्त किया है।