कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग में हरीश परसाई की नियुक्ति की है। आयोग के कार्यालय नया रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य श्री परसाई ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बावरा, खाद्य आयोग के अधिकारी, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, परियोजना विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने आयोग के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसार गठन हुआ है। आयोग का मुख्य कार्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रावधानों के क्रियान्वयन एवं समीक्षा करना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को सलाह देना उपबंधित हक़दरियों के उल्लघंन की स्वप्रेरणा या शिकायत प्राप्त होने पर जांच करना है। हरीश परसाई ने कहा कि योजनाओं की निगरानी सहित इसके वितरण में गड़बड़ियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कोरबा से धरम निर्मले, मो. रफीक मेमन, किरण चौरसिया, गोरेलाल, अरुण शर्मा, लालबाबू सिंह, घनश्याम अलवानी, योगेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *