कोरबा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में पीडीएस में खाद्यान्न वितरण को लेकर सर्वर ठीक से नहीं चलने के कारण वितरण में विलंब होने की बात को लेकर मारपीट हो गई। पीडीएस संचालक के चाचा के साथ मारपीट को अंजाम देने वाले 3 लोगों पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है। 
जानकारी के अनुसार कोतवाली थानांतर्गत रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर वार्ड क्र. 33 में निवासरत खीकराम यादव पिता स्व. दुकालूराम यादव 49 वर्ष के भतीजा शुभम यादव पिता रेशमलाल यादव के द्वारा उचित मूल्य दुकान का संचालन वार्ड-33 में किया जा रहा है। 24 नवंबर को उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न वितरण को लेकर सर्वर ठीक से नहीं चलने के कारण वितरण में विलंब होने की बात को लेकर शाम 5.30 बजे अखिलेश यादव (पप्पू), अमन यादव व नीलकंठ निर्मलकर के द्वारा बहसबाजी की गई। इसके बाद रात लगभग 10 बजे शराब के नशे में घर आकर गाली-गलौज किया जा रहा था। खीकराम के द्वारा इन युवकों को समझाया गया और इनके घर जाकर माता-पिता से बात करने की बात कही गई। घर जाने पर परिजन नहीं मिले। वापस लौटते वक्त अखिलेश यादव और नीलकंठ के द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट किया गया। इस बीच भतीजा शुभम पहुंचा और बीच-बचाव किया तो उसे भी पीटा गया। नीलकंठ के डंडे के वार से उसी के भाई अमन यादव को चोट लग गई। खीकराम की रिपोर्ट पर धारा 294,323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *