कोरबा। कुसमुण्डा मार्ग पर विकासनगर शिव मंदिर के पास 1 मार्च को दोपहर बीच सडक़ एक मालवाहन ब्रेक डाउन हो गया। मालवाहन का पिछला बायां पहिया निकल जाने से गाड़ी बीच सडक़ पर थम गई।
इस तरह से सडक़ पर वाहन थमने के कारण जाम लगने लगा। लोग परेशान हुए तो जाम की सूचना पुलिस को दी गई। थाना से स्टाफ मौके पर रोड क्लीयर कराने के लिए भेजा गया। यहां जाम खुलवाने के दौरान जब पुलिस कर्मी ने उक्त ब्रेक डाउन वाले वाहन के पास जाकर चेक किया तो डाला में मौजूद तिरपाल के नीचे लोहे की प्लेटें नजर आईं। इसके संबंध में वाहन में मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। इसके बाद इन्हें थाना ले जाया गया तो पूछताछ में चोरी का प्लेट होना बताया। लोहे का 24 नग प्लेट कीमती लगभग 80,000 रुपये को जप्त किया गया।                    
इस मामले में प्रार्थी राम कुमार यादव प्रधान सुरक्षा प्रहरी एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 1 मार्च को प्रात: 4 से 5 बजे लगभग पेट्रोलिंग ड्यूटी में वैशालीनगर पुराना पेट्रोल पम्प के पास सडक़ किनारे संदिग्ध स्थिती में खड़ें वाहन का चालक उसे देखकर भाग गया। छोटा हाथी में खदान का 25-30 नग लोहे का प्लेट लेकर भागा है।  इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उक्त ब्रेक डाउन वाहन से चोरी के लोहा प्लेट जप्त कर आरोपी प्रहलाद साहू उर्फ नाथू पिता सुरेश साहू 25 वर्ष रामसागरपारा दर्री रोड और विशेषर दास पनिका पिता भगवान दास पनिका 34 वर्ष बरपाली मोहल्ला गेवराबस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, एसआई डी.आर. ठाकुर, आरक्षक त्रिलोचन सागर,विष्णु पाटले, धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *