कोरबा। जिले में मंगलवार की शाम हुए हादसे में खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार बस जा भिड़ी हादसे में 10 से 12 यात्री चोटिल हो गए जिनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर गहन उपचार के लिए रेफर किया गया है। 
जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम लगभग 5.30 से 6 के मध्य पसान थाना अंतर्गत ग्राम कोटमर्रा मार्ग में बैरा पुल से पहले घटित हुआ। जयश्री सर्विस की बस क्रमांक सीजी-04सीएल-7867 कटघोरा से पेंड्रा रोड जा रही थी। घटनास्थल पर सड़क के किनारे कोयला लदा ट्रेलर क्रमांक सीजी-15डीसी-7861 खड़ा था। इस रास्ते से तेज रफ्तार गुजर रही थी कि ऐन वक्त पर सामने से एक ट्रक आता नजर आया। बस के चालक ने ट्रक से बचने के लिए स्टेरिंग घुमा दिया और इसके साथ ही तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर के डाला से जा भिड़ी। हेल्पर की साइड में ट्रेलर से बस के टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष यात्री चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही डायल 112, संजीवनी 108 और पसान थाना से एएसआई अजय दान लकड़ा व स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक राहत कार्य ग्रामीणों की मदद से शुरू किया। 
इस हादसे में दिनेश ध्रुर्वे 48 वर्ष निवासी ग्राम मड़ई नाला कोटमी, रवि सिंह 49 वर्ष तेलियामार पसान, मनमोहन सिंह बारीउमराव कोटमी, विजय कुमार 12 वर्ष बारी उमराव, अमोल सिंह कुजूर 30 वर्ष दमदम, चौकी कोटमी, पूरन सिंह 60 वर्ष सेन्द्रीखुर्द पेण्ड्रा, गीताबाई कोराम 32 वर्ष बलबहरा पसान, शिवानी चौधरी 43 वर्ष पसान, आकृतियां बाई यादव 40 वर्ष लैंगा, उमा बघेल 32 वर्ष बारीउमराव व अन्य चोटिल हुए हैं। इन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त और दुर्घटनाकारित दोनों वाहन को जप्त कर लिया है। इस पूरी कार्यवाही और राहत कार्य में पसान कोबरा-1 डॉयल 112 के स्टाफ आरक्षक सेतराम कंवर, चालक कौशल दास, थाना स्टाफ एएसआई अजय दान लकड़ा, प्रधान आरक्षक केरोबिन बड़ा, आरक्षक बुध सिंह मधुकर, चालक वीर बहादुर सिंह की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल ले जाने में त्वरित सुविधा दिलाने के लिए थाना व 112 की टीम को साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *