कोरबा। क्रिकेट के वल्र्ड कप मैच में हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खेलते हुए पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल बरामद कर जप्त किए गए है।
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में पंचम चाल के पास कुछ लोग एकत्र होकर पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेल रहे थे। सूचना पर सायबर सेल व सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम ने दबिश दी तो यहां 5 लोग मोबाइल के जरिए सट्टा खेलते-खिलाते पकड़े गए। इनके द्वारा गूगल क्रोम एप में अलग-अलग वेबसाईट में आईडी बनाकर पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने कुल 10 नग मोबाईल फोन जप्त कर धारा 07 जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम किया है। आरोपियों में अमान अली पिता स्व. मुख्ताख अली 26 वर्ष रानी रोड, वैभव अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल 32 वर्ष सीतामणी, अमन रजा पिता महबूब खॉन 23 वर्ष पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद के पीछे, आयुष अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार 24 वर्ष झुनझुन बिल्डींग दर्री रोड तथा नितिन केशवानी पिता दिलीप केशवानी 33 वर्ष निवासी 21 /499 एम.एम. कॉलेज के सामने रायपुर थाना सिविल लाईन शामिल हैं। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी नवीन पटेल, एएसआई छेदीलाल जाटवर, प्रधान आरक्षक दिलीप झा, सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आरक्षक डेमन ओग्रे, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, सुशील यादव की भूमिका रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *