0 16 दिनों में 635 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य


कोरबा। हाथों में राम की फोटो, दिल में राम की मूरत बसा कर राम नाम का जाप करते कमला नेहरू महाविद्यालय का वरिष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल सोमवार प्रात: 9 बजे राम जानकी मंदिर बुधवारी बाजार से रामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़ा। 18 दिन में 635 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर काशी विश्वनाथ का दर्शन करते हुए जयप्रकाश अयोध्या पहुंचेगा। जयप्रकाश ने यात्रा के दौरान एक लाख बार राम नाम की जाप करने का भी संकल्प लिया है। 
गत 5 वर्षों से विभिन्न स्तरों व स्थानों पर  सेवा करते हुए जयप्रकाश ने यह निश्चय किया है। राम जानकी मंदिर के पुजारी कमलेश्वर प्रसाद उपाध्याय व विनीता उपाध्याय ने संकल्प पूरा करने रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग अध्यक्ष एके मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वायके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी प्रीति द्विवेदी, जयप्रकाश के पिता दशरथ पटेल, अग्रज मोहन पटेल, रासेयो स्वयंसेवक अमृत लाल, मनोरमा पंडित, तुलसी साहू, वर्चला तिवारी ने पुष्पहार से स्वागत कर यात्रा के लिए विदा किया। रासेयो स्वयंसेवक पूजा गुप्ता, शास्वत शर्मा, मनीष चंद्रा, स्वाति राठौर ने जयप्रकाश पटेल के साथ जमनीपाली तक पदयात्रा में साथ दिया। राम मंदिर जमनीपाली में राजू केशरवानी, नरेश सिंह, ओम प्रकाश यादव, रोहित द्विवेदी, बलराज मिश्रा, अरविंद स्वर्णकार तथा सुजीत जायसवाल ने आरती उतार कर स्वागत किया तथा फलाहार भेंटकर आगे के लिए विदाई दी। जयप्रकाश के साथ बिलासपुर से आकाश पटेल, कटघोरा व अंबिकापुर से किशोर कुमार केवट राम लला के दर्शन हेतु सहयात्री होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने सफल यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *